टाइम्स रामपुर। चमरौआ ब्लाक की ग्राम पंचायत मनकरा में अन्तोदय व मनरेगा जॉबकार्डधारकों के साथ ही पात्र गर्हस्थी राशन कार्डों पर भी प्रति यूनिट पांच किलो राशन बिल्कुल फी बांटा जा रहा है यह व्यवस्था ग्राम प्रधान सना काशिफ ने अपने स्तर से की है। प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार ने अन्तोदय राशन कार्ड और मनरेगा जॉबकार्ड वालों को मुफ्त राशन दिए जाने के आदेश दिए हैं, लेकिन हमारे गांव मनकरा में अन्तोदय के मात्र चार राशन कार्ड हैं और जॉबकार्ड धारक भी कम ही हैं इसलिए इस संकट की घड़ी में जिलाधिकारी और उनकी पूरी टीम द्वारा लॉकडाउन में परेशान जनता की सहायता के लिए किये जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर यह फैसला लिया है कि मनकरा के सभी राशन कार्ड वालों को बिल्कुल फी राशन दिया जाएगा इसके लिए पहले दिन प्रति अन्तोदय परिवार को पैंतीस किलो राशन दिया गया ।अन्तोदय व जॉबकार्ड धारकों को सरकार की तरफ से प्रति यूनिट पांच किलो राशन फी है जबकि मनकरा गांव में पात्र गर्हस्थी से राशन की कीमत न लेकर प्रधान द्वारा दी जाएगी ग्राम प्रधान संगठन के प्रवक्ता काशिफ खां ने सभी प्रधानों से अपील की है कि राष्ट्रीय आपदा में गरीब व जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहायता करें।