सीतापुर। जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों एवं चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल 2020 में खाद्यान्न का वितरण आज दिनांक 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो गया। निःशुल्क राशन वितरण वितरण के पहले दिन अपराह्न 3 बजे तक जनपद की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति कुल 1563 दुकानों पर 36534 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया। उचित दर दुकानों पर अधिकारियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गयी। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन का पालन कराते वितरण कार्य कराया गया। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल 2020 में समस्त अन्त्योदय अन्न योजना के कार्ड धारकों को उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न का कोई मुल्य नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही उन पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को अनुमन्य खाद्यान्न निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, जो मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक हैं अथवा नगर विकास विभाग में दिहाड़ी मजदूर हैं। इस श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपना मनरेगा जॉब कार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीकरण संख्या अथवा नगर निकाय की पंजीकरण संख्या का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि निःशुल्क वितरण का विवरण उचित वितरण का विवरण उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुरक्षित किया जाएगा। ई-पॉस मशीनों में निःशुल्क लाभार्थियों को चिन्हांकित करने हेतु किए गए प्राविधान के अनुसार वितरण के समय फ्लैग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पॉस से वितरण के समय अत्यंत सजगता बरता जाना आवश्यक है। इसके लिए यह आवश्यक होगा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनेटाईजर/साबुन एवं पानी रखा जाए और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पॉस का प्रयोग किया जाये। ई पास मशीन को भी नियमित रूप से सेनिटाइज करते रहा जाय। साथ ही उचित दर दुकान पर भीड़ इक्टठी न हो और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाए। उचित दर दुकान पर एक समय में 05 से अधिक दुकान पर एक समय में 05 से अधिक उपभोक्ता न आएं। यथाशीघ्र अधिकतम उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण हो जाए, इस हेतु ई-पॉस मशीन की क्रियाशीलता के समय में वृद्धि करते हुए, प्रातः 06.00 बजे से सॉय 09.00 बजे तक के लिए क्रियाशील किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। माह अप्रैल, 2020 में जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न प्रति परिवार की दर से निःशुल्क वितरित किया जायेगा तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों, जो मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक हैं, उनको 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण प्रारंभ