आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर की नारेबाजी

बांदा। राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। जबकि मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश हैं कि स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका जाए। अलबत्ता मेडिकल कालेज के तानाशाह प्राचार्य की कारगुजारी की बदौलत बुधवार को मेडिकल कालेज के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। चेतावनी दी कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह कार्य बहिष्कार पर डटी रहेंगी। इधर, कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के पहुंचने और उन्हें आईसुलेट किए जाने के कार्य में लगे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को न तो मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही उन्हें सेनेटाइजर ही दिया जा रहा है। खबर पाकर नगर कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज में तैनात एक सैकड़ा से ज्यादा आउट सोर्सिंग कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की साइकिल को रोकने के लिए देशव्यापी 21 दिन के लाक डाउन के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन किसी भी दशा में नहीं रोका जाए। कोरोना के योद्धाओं को सेनेटाइजर, मास्क और किट उपलब्ध कराई जाए ताकि वह अपने काम को आसानी से अंजाम दे सकें। लेकिन अफ्सोस कि राजकीय मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्राचार्य मनमानी पर आमादा हैं। कर्मचारियों को न तो मास्क उपलब्ध मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही सेनेटाइजर। ऐसे में कर्मचारी सहमे हुए हैं। इस सबसे नाराज मेडिकल कालेज में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार की दोपहर के समय कार्य बहिष्कार कर दिया। मेडिकल कर्मियों के कार्य बहिष्कार कर देने से उपचार व्यवस्था पटरी से उतर गई। मेडिकल कर्मियों का कहना है कि जो वेतन दिया जा रहा है, वह बहुत ही कम है, बावजूद इसके चार-चार महीने तक वेतन नहीं मिल रहा है। आखिर वह अपना जीवन यापन कैसे करें। खबर पाकर नगर कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मेडिकल कर्मचारियों से प्राचार्य के साथ बातचीत की जा रही है। कार्य बहिष्कार के दौरान संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमा अवस्थी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमा अवस्थी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा के अलावा आधा सैकड़ा आउट सोर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे। आउट सोर्सिंग कर्मियों की लगाई ड्यूटी : कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए जो वार्ड बनाया गया है, उसमें काम करना तो दूर की बात, वहां जाने तक से परमानेंट स्टाफने मना कर दिया है। ऐसे में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज की आईसुलेशन उपचार व्यवस्था आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ही सहारे है। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि परमानेंट स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है, बल्कि आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।