लखीमपुर-खीरी जिला योजना समिति की बैठक के उपरांत मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन एवं संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश शासन व जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० आरसी अग्रवाल को जिला चिकित्सालय में साफ सफाई को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होनें जनरल वार्ड सहित चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनरल वार्ड में मरीज एवं उनके तिमारदारों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली इस उपरांत उन्होनें ओयल में निर्माणाधीन 200 बेड के शिशु एवं मातृ चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
प्रभारी मंत्री ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण