वाराणसी-आरएसएमटी और इलाहाबाद बैंक के बीच य पी कॉलेज के हरे भरे मैदान में मैत्री 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया - पहले बल्लेबाजी करते हुए इद्यद्यपृद्धडुडस्र बैंक ने 20 ओवरों में 147 रन बनाए ।जवाब में आरएसएमटी के अध्यापकों की टीम 108 रन ही बना सकी। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशांक जैन जी डी जी एम,इलाहाबाद बैंक थे।विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व रणजी खिलाती चंद्र प्रकाश जी एवं पूर्व विज्जी ट्राफी प्लेयर विपुलेंद्र जी मौजूद थे ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इलहाबाद बैंक के अनुराग श्रीवास्तव ने 50 रनों का और शानदार गेंदबाजी करके प्राप्त किया।आर एस एम टी की ओर से बिमल राय एवं अनुराग सिंह ने क्रमशः 35 एवं 24 रनों का योगदान किया संजय सिंह को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला इस अवसर पर आर एस एम टी के डायरेक्टर प्रोफेसर डी बी सिंह ने सभी खिलाटियों को खेल भावना से खेलने और स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया ।संयोजक इलाहाबाद बैंक के मैनेजर श्री विजय यादव जी एवं अनुराग सिंह ने सभी का धन्यवाद प्रगट किया ।इस अवसर पर कई खेल प्रेमियों ने शानदार खेल का आनंद लिया।
पी कॉलेज के हरे भरे मैदान में मैत्री 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया दैनिक उपदेश टाइम्स आरएसएमटी और इलाहाबाद बैंक के बीच यू