जेई/एईएस रोग के वाहक चूहों के नियंत्रण के लिए संचालित होगा अभियान

बहराइच 01 मार्च । जापानी इन्सेफलाइटिस/एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिन्ड्रोम (जेई एईएस) जैसे घातक व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए 01 से 31 मार्च 2020 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा जेई/ एईएस रोग के वाहक/वेक्टर के रूप में कार्य करने वाले चूहों के नियन्त्रण के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधिक जोखिम वाले जनपद बहराइच में कृषि रक्षा अनुभाग कृषक गोष्ठी/ वार्ता, प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को कृतंक नियंत्रण के सुरक्षित उपायों के बारे में जागरूक करेगा। इस कार्य के लिए समस्त न्यायपंचायतों में 107 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। श्री वर्मा ने बताया कि कतंक नियंत्रण के लिए जनपद की कृषि रक्षा इकाईयों पर उपलब्ध कृषि रक्षा रसायन जिंकफास्फाइड 80 प्रतिशत तथा एल्युमिनियम फास्फाइड 56 1 प्रतिशत का कषकों में 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण भी कराया जा रहा है। कृषि रक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने कृषकों को सुझाव दिया है कि कृषि रक्षा रसायन का प्रयोग करते हुए एक बिल/छेद के लिए 01 ग्राम दवा में 1.0 ग्राम सरसों का तेल व 50 ग्राम सूखा भुना आटा मिलाकर चूहे के बिल/छेद के पास या घर के कान में रख आर अगले दिन निरीक्षण कर । चूहे के न मरने की दशा में पुनः उक्त रसायन का प्रयोग करें। यदि चूहा मरता है तो उसे ?मीन में गड्डा खोदकर दबा दें। श्री वर्मा ने किसानों को सुझाव दिया कि कृषि रक्षा रसायनों को बच्चों की पहुंच से दर रखें, पूरी सावधानी के साथ प्रयोग करें, रसायनों का प्रयोग करते समय हाथ में दस्ताने पहने और प्रयोग करने के पश्चात हाथ-मुँह को अच्छी तरह से साबन से धुल लें। उन्होंने यह भी बताया कि किसी प्रकार की समस्या/सझाव के लिए कृषि रक्षा अधिकारी के मो.न. 8429031663 पर सम्पर्क कर सकते हैं।