विकास के नाम पर चुनाव जीतने वाली सरकार कागज-कागज खेल रही- खुर्शीद

समस्तीपुर । गैर संवैधानिक सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर समाहरणालय के समक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 10 जनवरी से सरकारी बस स्टैंड में शुरू अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शनिवार को 30 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। मौके पर रंजीत कुमार, खालिद अनवर एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। खर्शीद खैर एवं पप्प खान ने सभा का संचालन किया। अकबर राजा, वसीम अकरम, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, मोहम्मद नसीम, रूही परवीन, मौलाना साबिर रजा कादरी, मोहम्मद कमरुल हसन अली, सबीना, फिरोज, मोहम्मद जावेद, जगदीश राय समेत दर्जनों गणमान्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए काला कानन लाने वाले मोदीशाह की सरकार को आड़े हाथों लिया। मौके पर खुर्शीद ने कहा कि चुनाव जीतने के समय विकास की बात करने वाली सरकार चनाव अपार बहमत से जीतकर सरकार बनाने के बाद ennNACanर कागज- कागज खेल रही है। अगर नागरिकता कानून वापस नहीं हुआ तो नोटबंदी से कई गुणा अधिक लोग कागज के लिए पंक्ति में ही मरेंगे सरकार चाहती है कि जनता लाइन म ennNACanर NP Rad लगकर के परेशान हो । सरकार से उनके किए वादा का सबाल पूछना बंद कर दें। यह कतई संभव नहीं। ऐसे जुल्मी सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहगा।