पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी जनता दल (यनाइटेड) और मख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पाटा राटाय जनता दल (राजद) के बीच शुरू हआ पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद की तरफ से एक और पोस्टर शनिवार सबह पटना की सड़कों पर देखने को मिला। इस पोस्टर के जरिए राजद ने जदयू पर निशाना साधने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कमार के 15 सालों के शासनकाल को पोस्टर साला क शासनकाल का पास्टर में स्थान दिया है। पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर सरकारी खर्चे पर खर्चे पर चेहरा चमकाने A चेहरा चमकाने का आरोप लगाया गया हैराजद द्वारा जारी पोस्टर में नीतीश कुमार को बोलते दिखाया गया है, काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा, 15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा, सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहंगा, माफिया को आवास पर बुलाऊंगा, अपराधियों को पनाह दंगा, पटना को पानी में डुबाऊंगा, अखबारमेंअपनी तारीफछपवाअंगा, टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा, प्रचार पर झूठ फैलाअंगा, बच्चों को लाइन मेंलगवाअंगा और रेडियो पर अपना गुणगान करवाअंगा।% राजद प्रवक्ता गुणगान करवा मत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद पोस्टर के जरिए जदयू से वे सभी चमकाने का लगाया MESTIC सावल पछ रहा है. जो बिहार की जनता के सवाल हैंउन्होंने कहा कि जब तक इन पोस्टरों में पछे गए प्रश्नों पर जवाब नहीं मिल जाता, तब तक राजद मुख्यमंत्री से सवाल पूछते रहेगा।एकदिन पहले जदय ने लालू परिवार पर सियासी हमला करते हए पोस्टर जारी किया था। जदयू ने इस पोस्टर के लिए राजद अध्यक्ष लालूप्रसाद परकटाक्ष करते हए कहा था कि %परिवार मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में इस पोस्टर का शीर्षक धंधे सारा दिया गया था। जदय के इसी पोस्टर के जबाब में शनिवार को राजद ने यह पोस्टर जारी किया हैगए .
पोस्टर के जरिए राजद का नीतीश पर निशाना, सरकारी खर्चे पर चेहरा चमकाने का लगाया आरोप